यमुनानगर की कूडो टीम ने जीते 11 गोल्ड मेडल
अंबाला में आयोजित करवाई गई 6वीं कूडो हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप-2025 जिसमें विभिन्न जिलों से लगभग ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में पहली बार जिला यमुनानगर से भी कूडो की टीम ने हिस्सा लिया। यह टीम कोच विकास बमणिया के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची और अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड 5 सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रही। साथ ही यमुनानगर टीम सबसे अधिक मेडल जीतने में तीसरे स्थान पर रही। कोच विकास बमणिया ने इस खेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह खेल भारत में फिल्म स्टार अक्षय कुमार के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है, जो कि भारत सरकार से मान्यताप्राप्त है। इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करके खेल कोटे के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं। साथ ही हरियाणा राज्य में इस खेल का नेतृत्व हेमंत शर्मा द्वारा किया जा रहा है और उनके मार्गदर्शन में यह खेल फल फूल रहा है। प्रतियोगिता अंबाला कैंट में स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित करवाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री अनिल विज उपस्थित रहे।
कोच सुरेंद्र राणा ने बताया की टीम यमुनानगर से गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों में नातविक, यासमीन, पूजा सैनी, स्वस्ति राणा, आराध्या, यशवीर, तेजस, आयान, रजत बक्शी, वंश शर्मा और आदित्य सिंह शामिल हैं।
महिला टीम मैनेजर संजू ने बताया कि सिल्वर मेडल हासिल करने में अवयान मिश्रा, मान्या, धैरयाश, कनाव सेन और गिरीश कटारिया कामयाब रहे। कोच विक्रम ने बताया कि सूरज, योगेश गुप्ता, राघव त्यागी और हनी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा सांत्वना कांस्य पदक हासिल किया।