Yamuna Ammonia-Level Row : सोनीपत कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को किया तलब, यमुना वाले बयान पर एक्शन
चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा)
Yamuna Ammonia-Level Row : हरियाणा के सोनीपत की एक कोर्ट ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को उनके इस दावे को लेकर 17 फरवरी को तलब किया कि भाजपा शासित राज्य ‘‘यमुना नदी में जहर'' मिला रहा है। सोनीपत की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा गोयल की अदालत ने इस मामले में केजरीवाल को नोटिस जारी किया है।
कोर्ट के आदेश के अनुसार, ‘‘उन्हें अगली सुनवाई की तारीख पर इस कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया जाता है, अगर उन्हें इस मामले में कुछ कहना है। अगर वह अगली सुनवाई की तारीख पर इस कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो यह माना जाएगा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है। आगे की कार्यवाही कानून के अनुसार की जाएगी।''
यह शिकायत सोनीपत के राई जल सेवा प्रभाग के एक कार्यकारी अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई है। इससे पहले दिन में हरियाणा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएगी।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली और हरियाणा के लोगों में दहशत फैलाने वाला गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। हरियाणा सरकार उनके खिलाफ सोनीपत में सीजेएम अदालत में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाने जा रही है।