एक्सईएन ने काम पूरा होने तक 1 जेई और 4 बेलदारों की गांव में लगाई स्थायी ड्यूटी
पानीपत, 13 जून (हप्र)
बाढ़ बचाओ प्रबंधन के तहत गांव पत्थरगढ़ में यमुना के तटबंधों को मजबूत करने के लिये की जा रही लाइनिंग में घटिया क्वालिटी की ईंटें लगाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पत्थगढ़ के ग्रामीणों ने रोष जताया था। उसके बाद सिंचाई विभाग के एसडीओ सतीश कुमार व जेई मोहित कुमार ने मौके पर पहुंचकर ईंटों की क्वालिटी की जांच की थी और ईंटों को विभाग के नियमानुसार सही बताया था। वहीं सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी ने मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। एक्सईएन ने लाइनिंग का काम पूरा होने तक गांव 1 जेई मोहित कुमार व 4 बेलदारों की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ बचाओ प्रबंधन के तहत यमुना तटबंध को मजबूत करने को लेकर मेटीरियल की गुणवता से कोई समझौता नहीं होगा। वहीं पत्थरगढ़ के कुछ ग्रामीण शुक्रवार को तटबंध पर की जा रही लाइनिंग को देखने के लिये पहुंचे और मौके पर मौजूद जेई मोहित कुमार ने बताया कि यहां पर लगाई जा रही ईंटों की क्वालिटी पूरी तरह से सही है। जेई ने कहा कि लाइनिंग के कार्य के दौरान वे अपने बेलदारों की टीम के साथ यहीं पर रहेंगे।
सिंचाई विभाग के एक्सईन सुरेश सैनी ने कहा कि पानीपत की सीमा में गांव राणा माजरा से लेकर हथवाला तक करीब 34 किमी. के एरिया में यमुना तटबंध को मजबूत करने का कार्य जारी है। यमुना के तटबंध पर लगाई गई पत्थर की ठोकरों व पत्थरगढ़ में की जा रही लाइनिंग के मेटीरियल में कहीं पर भी गुणवता के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया। विभाग के नियमानुसार अच्छी क्वालिटी के मेटीरियल का प्रयोग किया जा रहा है। एक्सईएन ने कहा कि पत्थरगढ़ में 1 जेई मौके पर रहकर मेटीरियल व काम की देखरेख कर रहा है। वे स्वयं भी यमुना तटबंध का दौरा करके निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।