Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साहित्यकार डा. घमंडीलाल अग्रवाल व योगेश वत्स सम्मानित

समाजसेवी श्यामसुंदर सिंहल स्मृति समारोह संपन्न

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शुक्रवार को रेवाड़ी के गांव सीहा स्कूल में वरिष्ठ बाल साहित्यकार डा. घमंडीलाल अग्रवाल को साहित्यश्री सम्मान से अलंकृत करते मंच के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 जनवरी (हप्र)

समाजसेवी श्यामसुंदर सिंहल स्मृति मंच के तत्वावधान में जिला के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को समाजसेवी श्यामसुंदर सिंहल की स्मृति में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी अनुकृति थी। अध्यक्षता अधिवक्ता नरेश चौहान ने की। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. घमंडीलाल अग्रवाल तथा युवा फिल्म निर्देशक योगेश वत्स को क्रमश: साहित्य एवं सिनेमा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान हेतु साहित्यश्री व सिनेमाश्री सम्मान से अलंकृत किया गया।

Advertisement

जहां नरेश चौहान ने श्री सिंहल के साहित्य, कला, संस्कृति एवं समाज सेवा क्षेत्र में योगदान को समाज हेतु प्रेरणापुंज बताया, वहीं मंच से जुड़े आलोक सिंहल तथा हेमंत सिंहल ने उनसे जुड़े प्रेरक रोचक संस्मरण सुनाए।

Advertisement

मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी अनुकृति ने सामाजिक संगठनों के शिक्षा तथा समाज के प्रति दायित्व को रेखांकित करते हुए मंच के प्रयासों को प्रेरक करार दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार के ई-अधिगम प्रारूप, सेहत कार्यक्रम, यू डाइस, ड्रॉप आउट, सदन प्रक्रिया स्किल कैंप की विस्तृत जानकारी भी प्रतिभागियों व शिक्षकों से ली। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अग्रवाल तथा फिल्म निर्देशक श्री वत्स ने आयोजन को केंद्र में रखकर विद्यार्थियों को से प्रेरक संवाद किया।

इस अवसर पर स्किल कैंप के प्रतिभागियों ने जहां एबीआरसी अनुराधा चौहान व प्राध्यापिका संध्या के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भावविभोर कर दिया, वहीं प्राध्यापक नरेश कुमार की देखरेख में युवा संसद की प्रस्तुति बेहद जानदार रही। विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संचालन में आयोजित इस समारोह में मंच ने युवा संसद के लिए 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि, पुस्तकालय के लिए बाल साहित्य तथा कैंप व संसद के सभी प्रतिभागियों के लिए उपहार भेंट किए। मंच के उपाध्यक्ष ऋषि सिंहल ने मंच की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंच से जुड़े संदीप गोयल, युवराज, अंकित बंसल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रहलाद सिंह, हरपाल, मोहनलाल, विजयपाल, अलका, अनिता, सीमा, दिनेश, सतपाल ने मेहमानों को प्रतीक चिह्न भेंट किये।

Advertisement
×