कुश्ती दंगल : पहलवान संजय जैलाफ व चिराग का मुकाबला रहा बराबरी पर
मंडी अटेली, 28 फरवरी (निस)
अटेली क्षेत्र के गांव नावदी में नौवें पारंपरिक मेले में खेल प्रतियोगिताओं एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा बाबा दाता साहिब की याद में फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दूज को आयोजित होता है। रात को रेडियो सिंगर कर्मपाल शर्मा सहित कई कलाकारों ने भजन कीर्तन किया। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल सहित 51 हजार रुपए का कुश्ती दंगल भी करवाया गया। कुश्ती दंगल में भारत केसरी पहलवान संजय जैलाफ व चिराग पहलवान का मुकाबला बराबरी पर रहा। मेले का शुभारंभ महंत वचनाई नाथ जिला परिषद सदस्य व जीवन राम पार्षद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में देवी सिंह सरपंच कांटी व आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राता रहे।
इस मौके पर अशोक नावदी, प्रदीप, सुनील, राजकुमार, गोशाला प्रधान बलबीर, बिरेंद्र आर्य, जीवन राम जिला पार्षद आदि लोग उपस्थित रहे।
