गन्नौर, 1 जनवरी (निस)
माता धनकौर देवी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गांव लड़सौली में संचालित पद्मश्री द्रोणाचार्य गुरु हनुमान कुश्ती अकेडमी में नववर्ष के उपलक्ष्य में लड़के एवं लड़कियों का कुश्ती दंगल व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि सीटीएम सोनीपत अनमोल चौधरी, ओलम्पिक में इंडिया की लड़कियों की टीम के कुश्ती कोच कुलदीप मलिक व विशिष्ट अतिथि एएफएसओ पानीपत योगेन्द्र ने शिरकत की।
अकेडमी में पहुंचने पर संचालक भारत केसरी नवीन मोर, कबड्डी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान चांदराम मोर, क्लब के प्रधान णर्मबीर मोर ने अतिथियों का स्वागत किया। दंगल में पलवल, जींद, रिठाल, इसराना, दिल्ली, खेवड़ा के अलावा जिले के विभिन्न गांवों के पहलवानों ने भाग लिया।
इन पहलवानों ने बाजी मारी
दंगल में अंडर-12 आयु के 36 किलो ग्राम भार वर्ग में जिया ने प्रथम, रेनू ताजपुर ने द्वितीय, दीपाक्षी व शिवानी ने तृतीय, अंडर-15 आयु के 41 किलो भार वर्ग में दीपांशी ने प्रथम, चाहत ने द्वितीय, तनिष्का व अवनशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-21 के 48 किलो भार वर्ग में अंजू ने प्रथम, मोनी ने द्वितीय, दिव्या व वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-23 के 55 किलो भार वर्ग में रोहतक की सविता ने प्रथम, तन्नु ने द्वितीय, नेहा व तनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की कुश्ती में अंडर-8 के 21 किलो भार वर्ग में पुनीत ने प्रथम, अंश ने द्वितीय, सक्षम ने तृतीय, वंश ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 के 28 किलो भार वर्ग में प्रिंस ने प्रथम, रितेश ने द्वितीय, पार्थ व सिद्धांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 के 31 किलो भार वर्ग में शुभम ने प्रथम, विनीत ने द्वितीय व लविश, हन्नी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 किलो भार वर्ग में निशांत व मयंक ने बाजी मारी।