पहलवान उपकार ने जीती इनामी कुश्ती
मंडी अटेली (निस)
बाबा जाहरवीर गोगा का मेला खेड़ी में भरा जिसमें कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने बाबा के स्थान पर परम्परागत से ढ़ोल नगाड़े बजाए और गूगा जी छड़ी के साथ रात्रि जागरण किया। मेले में बाबा का भंडारा व कुश्तियां हुई। गांव के सरपंच सत्यनारायण, मेला कमेटी प्रधान जीवन प्रताप व ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य महेंद्र खेड़ी सहित गांव के मौजिज लोगों के सहयोग से मेले में मुख्य अतिथि आप पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र राता व मेला कमेटी सदस्यों ने पहलवानों को पुरस्कृत किया। जिसमें अंतिम कुश्ती 11 हजार रुपए के इनाम की थी। रामूतार उखाड़ा बादशाहपुर गुरुग्राम के पहलवान उपकार ने मनोज पहलवान, जींद को हरा कर 11 हजार रुपए की कुश्ती जीती। इसके अलावा 5100 रुपए 5 कुश्तियां करवाई गई। जिसमें रामकिशन अखाड़ा मौकलवास के गोलू पहलवान, दूसरी कुश्ती गांव गणियार के पहलवान अभिषेक, चांदा पहलवान, मनोज पहलवान गुरूरामदास अखाड़ा मौकलवास ने जीती। अक्षय पहलवान गांव औचक व मोनू पहलवान मोनू के बराबरी पर छूटी। मेले में चावंडी निवासी कैप्टन नानकलपाल सिंह रेसलिंग कोच ने कुश्ती दंगल का संचालन किया।
