मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विश्व कुश्ती प्रतियोगिता : चिराग ने अल्बानिया में जीता गोल्ड

सोनीपत, 28 अक्तूबर (हप्र) गांव जुआं के पहलवान चिराग छिक्कारा ने अल्बानिया के तिराना में चल रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहराया। चिराग ने फ्री स्टाइल के 57 किलो भारवर्ग में कजाखस्तान के पहलवान को...
सोनीपत के गांव जुआं के चिराग (दायें) को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता घोषित करते मैच रेफरी।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 28 अक्तूबर (हप्र)

गांव जुआं के पहलवान चिराग छिक्कारा ने अल्बानिया के तिराना में चल रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा लहराया। चिराग ने फ्री स्टाइल के 57 किलो भारवर्ग में कजाखस्तान के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 12-2 से हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। चिराग तीसरे ऐसे पहलवान हैं जो विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे। उनसे पहले रवि दहिया और अमन सहरावत विश्व कुश्ती प्रतियोगिात में अपना जलवा दिखा चुके हैं। वहीं सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन वर्ग में भाग लेने के लिए गांव जाजी के पहलवान अंकित गुलिया अल्बानिया के तिराना पहुंच गए हैं। अंकित से भी मेडल की पूरी उम्मीद है।

Advertisement

गांव जुआं स्थित अखाड़े के कोच संजीत पहलवान ने बताया कि 21 से 27 अक्तूबर तक अल्बानिया के तिराना में हुई अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में गांव जुआं के पहलवान चिराग छिक्कारा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

Advertisement
Show comments