Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

World Breastfeeding Week : हरियाणा में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ पर जागरूकता अभियान, 84 हजार से अधिक माताओं को मिला परामर्श

90 प्रतिशत से अधिक माताओं ने समय पर शुरू किया स्तनपान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

World Breastfeeding Week : ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ (1-7 अगस्त) के दौरान नई माताओं को समय पर व सुरक्षित स्तनपान के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशों पर चलाए गए इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने 28 हजार 392 घर-घर विजिट कर शीघ्र स्तनपान की शुरूआत को प्रोत्साहित किया।

439 प्रसव स्थलों पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर माताओं को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान शुरू करने में सहायता दी गई। इस दौरान 84 हजार 599 गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को व्यक्तिगत परामर्श सत्रों के माध्यम से सही तरीके और लाभ बताए गए। पीजीआईएमएस, रोहतक में व्यापक स्तनपान प्रबंधन इकाई स्थापित की हैं। जबकि जगाधरी, मेवात, अंबाला कैंट, अंबाला शहर और पंचकूला में पांच लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) संचालित हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया, प्रिंट विज्ञापन और जनसंपर्क गतिविधियों के जरिए अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाया गया। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने ने बताया कि लगातार प्रयासों से हरियाणा ने स्तनपान की प्रारंभिक शुरुआत में 90 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, जो मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

मंत्री ने बताया कि 2016 से लागू ‘मदर एब्सोल्यूट अफेक्शन (एमएए)’ कार्यक्रम के तहत इस बार खासतौर पर चिकित्सकों, नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं को अपडेटेड गाइड लाइन दी गई। 29 जुलाई को जिला नोडल अधिकारियों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण मिला। वहीं 5 अगस्त को पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सहयोग से वेबिनार के माध्यम से एसएनसीयू, सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टरों के सत्र आयोजित किए गए।

Advertisement
×