मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडी महिला महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

नरवाना (निस) कॉमर्स व इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा एसडी महिला महाविद्यालय में इंश्योरेंस अवेयरनेस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना लोहान ने की। एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर ओजस्वी जेठी रिसोर्सपर्सन रही।...
नरवाना में एसडी महिला महाविद्यालय में इंश्योरेंस अवेयरनेस पर कार्यशाला में रिसोर्सपर्सन एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर ओजस्वी जेठी, स्टाफ व छात्राएं। -निस
Advertisement

नरवाना (निस)

कॉमर्स व इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा एसडी महिला महाविद्यालय में इंश्योरेंस अवेयरनेस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना लोहान ने की। एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर ओजस्वी जेठी रिसोर्सपर्सन रही। उन्होंने छात्राओं को इंश्योरेंस के बारे में बताया कि पूरे भारत में कुल 25 इंश्योरेंस कंपनी है, जिसमें से एलआईसी अकेली सरकारी कंपनी है और छात्राओं को जागरूक किया कि किस तरह से इंश्योरेंस के माध्यम से वे बेहतर नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकती हैं। प्राचार्या डॉक्टर अंजना लोहान ने कहा कि इस कार्यशाला को आयोजित करवाने के पीछे उनका उद्देश्य छात्राओं में कौशल विकास करना है। इस अवसर पर डॉ. अनीता छाबड़ा, सुश्री रेखा कोहली, मीनाक्षी मुवाल, मोनिका गर्ग, संतोष गर्ग, सुमन गर्ग, ममता, रितु, मोनिका मित्तल उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement