आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करेंगे कर्मी : बलजिंद्र सीड़ा
गुहला चीका (निस)
राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की यूनिट गुहला की मीटिंग 33केवी चीका के परिसर में बुलाई गई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करना था। मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान संदीप कुमार सैनी व मंच का संचालन यूनिट सचिव राकेश कुमार ने किया। राज्य कमेटी के नेता सीसी मेंबर बलजिंदर सीड़ा ने बताया कि राज्य कमेटी द्वारा 3 जुलाई को अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग को ज्ञापन सौंप चेतावनी दी गई थी कि यदि बिजली विभाग में ऑनलाइन स्थानांतरण पॉलिसी लागू की गई तो यूनियन इसका कड़ा विरोध करेगी। इसी कड़ी में 29 जुलाई को जिस दिन विभाग मॉडल ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू करेगा, उसी दिन प्रदेशभर के सभी सब यूनिटों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पाॅलिसी की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया जाएगा। मीटिंग में अनुज पारस, सुरेंदर सैनी, कश्मीर सिंह, सचिन शर्मा, देवराज शर्मा, जसबीर सिंह, जोगिन्दर सिंह व नरेश कुमार मौजूद रहे।