मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार्यकर्ता एससी समाज को जजपा से जोड़ने का करें काम : रमेश खटक

जजपा एससी सैल के प्रदेश प्रभारी रमेश खटक व प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र भागीराम ने सोमवार को संजय चौक के पास जाटल रोड स्थित जजपा कार्यालय में एससी सैल की जिला स्तरीय बैठक ली और एससी सैल के पदाधिकारियों एवं...
पानीपत में जजपा कार्यालय में एससी सैल की मीटिंग लेने पहुंचे प्रभारी रमेश खटक व प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र भागीराम।-हप्र
Advertisement

जजपा एससी सैल के प्रदेश प्रभारी रमेश खटक व प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र भागीराम ने सोमवार को संजय चौक के पास जाटल रोड स्थित जजपा कार्यालय में एससी सैल की जिला स्तरीय बैठक ली और एससी सैल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा एससी समाज के लोगों को जजपा के साथ जोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसने एससी समाज के लोगों को सबसे ज्यादा मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा जल्द ही प्रदेश में गांव-गांव में एसएसी चौपालों में जाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और एससी समाज को पार्टी से जोड़ने का काम करेगे। वहीं जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने कहा कि हम सभी पानीपत जिले में एससी समाज के साथियों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और उनके दु:ख-सुख में साथ खड़े होगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम निवास पटवारी, ग्रामीण हलका अध्यक्ष कृष्ण चन्दौली, कप्तान नौल्था, सरीता मोर, सन्दीप इन्दौरा, महाबीर कश्यप, राजेश डुमडा, राजेश, नरेश डाहर, ओमप्रकाश, दलबीर, बलराज देशवाल, राजिंद्र जैलदार, सुभाष, राजबीर नन्हेंडा, पप्पू त्यागी, दिनेश शर्मा, विशाल रिसालू, बिल्लू सिवाह व सोनू मोर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement