मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘एकजुट होकर जनता के बीच जाकर काम करें कार्यकर्ता’

नारनौल, 9 जुलाई (हप्र) हरी चुनरी चौपाल के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जुलाई को नांगल चौधरी के गांव नायन से होगी। इसमें मुख्य अतिथि बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला होंगी। इस चौपाल की संयोजक सावित्री गुर्जर को बनाया...
नारनौल में रविवार को जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 9 जुलाई (हप्र)

हरी चुनरी चौपाल के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जुलाई को नांगल चौधरी के गांव नायन से होगी। इसमें मुख्य अतिथि बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला होंगी। इस चौपाल की संयोजक सावित्री गुर्जर को बनाया गया है।

Advertisement

कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को जजपा के सिंघाना रोड स्थित जिला कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य वक्ता जजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव, खादी बोर्ड के चेयरमैन एवं हरी चुनरी चौपाल के प्रभारी राजेंद्र लितानी थे। इस मौके पर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, जजपा एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक, जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा मौजूद थे। मीटिंग में नियामतपुर गांव के शहीद नरेश डाडवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नरेश जम्मू कश्मीर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने कहा कि हरी चुनरी चौपाल का पहला चरण पूरा हो चुका है तथा अब दूसरे चरण की शुरूआत नायन गांव से की जा रही है। चुनाव नजदीक आ रहे हैं तथा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता के बीच जाकर कार्य करना चाहिए। शीला भ्याण ने कहा कि हमारी सरकार ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किए हैं।

एससी सैल की मीटिंग 

एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक ने प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय मीटिंग ली तथा कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी मिल-जुलकर कार्य करें और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें।

ये रहे मौजूद

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश, जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली, रमेश पालड़ी, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, महिला जिलाध्यक्ष सुविधा शास्त्री, युवा जिलाध्यक्ष युद्धवीर पालड़ी, विजयपाल एडवोकेट, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा, हजारी लाल लंबौरा, बेदू राता, विजय छिलरो, धर्मबीर प्रधान, कुलदीप कलवाड़ी, विष्णु डाबड़, अजय एडवोकेट, नवीन राव मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
एकजुटकार्यकर्ता
Show comments