Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सब कुछ भूलाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना करें कार्यकर्ता : सैलजा

जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, जिलाध्यक्ष पद के दावेदाराें ने किए आवेदन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करतीं सांसद कुमारी सैलजा।  -हप्र
Advertisement

सिरसा, 10 जून (हप्र)

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बिना किसी पद और बिना पहचान के कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जमीन से जुड़े रहकर काम किया और सिरसा की 5 में से 3 विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं। आज सब कुछ भूलकर केवल कांग्रेस के लिए काम करना हैं। संगठित होकर बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करनी है। सभी को पूरा सम्मान देना है। वह मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में जिले के कार्यकतार्ओं को संबोधित कर रही थीं। बैठक में जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने आवेदन दिए, साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर विचार व्यक्त किए। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पर्यवेक्षक एम क्रिस्टोफर तिलक, पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, कृष्ण सातरोड और राजवीर वर्मा मौजूद रहे। सैलजा ने कहा कि संगठन न होने से पार्टी में अनुशासन नहीं रहा था। नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं को वो सम्मान नहीं मिल पा रहा था जिसके वे हकदार थे। अब संगठन बनेगा तो अनुशासन बढ़ेगा और सभी की एकजुटता से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Advertisement

सांसद ने कहा कि सिरसा में भाजपा का कोई जनाधार नहीं है, इस जिले में 5 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से 3 कांग्रेस के पास हैं और 2 इनेलो के पास। पहले से ही मुकाबला कांग्रेस और इनेलो के बीच होता आया है। पर्यवेक्षक पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि बैठक में सिर्फ संगठन को लेकर ही बात होगी अन्य कोई बात नहीं होगी, हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकतार्ओं की बैठक लेकर उनके विचार लिये जाएंगे। बाद में एक बैठक सिरसा में फिर से होगी और इसके बाद एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अशोक तंवर, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बैनीवाल, विधायक अमित सिहाग, डॉ. केवी सिंह, राजकुमार शर्मा, मोहित शर्मा, नवीन केड़िया, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा, आनंद बियाणी, राजेश चाडीवाल, डाॅ. सुभाष जोधपुरिया, मनप्रीत सिंह, उर्मिला भारद्वाज, संतोष बैनीवाल, सर्वमित्र कंबोज, रणधीर सिंह, कृष्णा फोगाट, अमीर चावला, इंद्र जैन, गजानंद सोनी व मलकीत सिंह खोसा मौजूद रहे।

Advertisement
×