ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंडी में लिफ्टिंग व लोडिंग की समस्या को लेकर मजदूरों ने काम बंद कर किया रोष प्रदर्शन

कलायत 8 नवंबर (निस) धान की फसल से लबालब कलायत अनाज मंडी में वाहनों में लिफ्टिंग की भारी समस्या के चलते मजदूरों ने काम बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह गुस्साए मजदूरों द्वारा सडक़ की जगह खाली करने को लेकर मार्केट...
कलायत में शुक्रवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में सचिव चंद्र सिंह को समस्याओं के बारे में अवगत करवाते मजदूर। -निस
Advertisement

कलायत 8 नवंबर (निस)

धान की फसल से लबालब कलायत अनाज मंडी में वाहनों में लिफ्टिंग की भारी समस्या के चलते मजदूरों ने काम बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह गुस्साए मजदूरों द्वारा सडक़ की जगह खाली करने को लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया गया। दोपहर तक मंडी में कार्य शुरू नहीं होने पर मौके पर पहुंचे दोनों मंडी एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र नंबरदार ढूंडवा, सोहन लाल व उप प्रधान प्रमोद कंसल, पवन सहारण द्वारा मजदूरों को जल्द रास्ता खाली करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन मजदूर इसी बात पर पड़े रहे कि जब तक रास्ता खाली नहीं होगा तब तक वह लोडिंग का कार्य नहीं करेंगे। बाद दोपहर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे मजदूरों ने सचिव चंद्र सिंह को मंडी में आ रही लोडिंग व लिफ्टिंग की समस्या बारे अवगत करवाया और रास्ते खाली करवाने की मांग की। सचिव चंद्र सिंह ने मंडी एसोसिएशन सदस्यों से बैठक कर मार्केट कमेटी कर्मचारियों को वाहनों के लिए रास्ते खाली करने के निर्देश दिए।

Advertisement

मजदूरों ने बताया कि कलायत अनाज मंडी में धान की फसल डालने और वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। जगह नहीं होने के कारण मजदूरों को बहुत दूर से गाड़ी में धान की लोडिंग करनी पड़ रही है।

मंडी में लोडिंग की लिफ्टिंग की समस्या को देखते हुए मंडी व्यापारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंडी में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण प्रतिदिन शाम के 5 बजे के बाद अनाज मंडी के अंदर धान की फसल नहीं डलवाई जाएगी।

Advertisement

Related News