Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वर्कर्स ने किया सीएम, डिप्टी सीएम के पुतलाें का दहन

भिवानी, 11 अक्तूबर (हप्र) बकाया मांगों के लिए आशा वर्करों ने रोष स्वरूप बुधवार को पुराना बस स्टैंड होते हुए रोहतक गेट देवीलाल सदन तक रोष मार्च निकाला और सीएम, डिप्टी सीएम के पुतलों का दहन किया। सभा को संबोधित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बुधवार को मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन करतीं आशा वर्कर्ज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 अक्तूबर (हप्र)

बकाया मांगों के लिए आशा वर्करों ने रोष स्वरूप बुधवार को पुराना बस स्टैंड होते हुए रोहतक गेट देवीलाल सदन तक रोष मार्च निकाला और सीएम, डिप्टी सीएम के पुतलों का दहन किया।

Advertisement

सभा को संबोधित करते हुए सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार आशा वर्करों के आंदोलन को तोड़ना चाहती हैं। जिसे किसी भी सूरत आशा वर्कर्स स्वीकार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके मंत्री आये दिन जनसंवाद व अन्य किस्म के ढकोसले कर रहे हैं जिनका जनता की दुख तकलीफ से कोई वास्ता नहीं है। 20000 आशा वर्कर्स 66 दिन से रोड पर बैठी हुई हैं मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

Advertisement

यूनियन राज्य कमेटी ने एक सप्ताह से ज्यादा समय होने पर यह निर्णय लिया हैं कि प्रदेश की सभी आशा वर्कर्स 18 अक्तूबर को मंत्री आवासों पर 24 घंटे के लिए पड़ाव डालेंगे।

धरने को सीटू नेता राममेहर, अनिल कुमार, फूलचन्द, यूनियन जिला सचिव सुशीला सरोहा, कमलेश, कविता, सुनीता, अमृत कौर, सुमन, उमरेश, प्रियंका, मनोज, मूर्ति, मीना, सुदेश, रोमा, मंजू, रितू, सुनीता, प्रमिला, कविता, सोनिया, मोनिका, रीना, उर्मिला आदि ने संबोधित किया।

आशा वर्कर्ज की गिरफ्तारी निंदनीय

चरखी दादरी में बुधवार को आशा वर्कर्स के धरने को संबोधित करते किसान कांग्रेस नेता राजू मान। -निस

चरखी दादरी (हप्र) : आशा वर्कर्ज ने बुधवार को दादरी लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने रोहतक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिलने जा रही आशा वर्करों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की। धरने की अगुवाई कर रही प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर आशा वर्करों के जायज हकों की मांग को दबा रही हैं, इसे सहन नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में 12 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर आशा वर्कर्स केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूतले का दहन करेंगी। धरनास्थल पर सीआईटीयू जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार धिकाड़ा, किसान सभा प्रधान रणधीर कुंगड़ व कांग्रेसी नेता राजू मान ने समर्थन दिया और सरकार की शह पर आशा वर्कर्स की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया। इस दौरान दादरी विधायक सोमबीर सांगवान व बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के स्थानीय निवास स्थान पर पहुंचकर उनके निवास पर 18 अक्तूबर को 24 घंटे का महापड़ाव डालने बारे ज्ञापन सौंपा।

‘आशा वर्कर्स को तुरंत रिहा करे सरकार’

रोहतक (हप्र) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देने जा रही आशा वर्कर्स की गिरफ्तारी की सीटू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सीटू ने आशा वर्कर्स पर लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया। सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, उपाध्यक्ष सतवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष धर्मवीर हुड्डा ने कहा की भाजपा सरकार जनतंत्र का गला घोंटना चाहती है। पिछले 65 दिन से राज्य में 20000 आशा वर्कर्स हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं कर रही है। आज रोहतक में देश के गृह मंत्री अमित शाह आए थे। उनसे आशा वर्कर्स मिलकर अपना मांग पत्र देना चाहती थी लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्वक बैठी वर्कर्स पर बल प्रयोग किया। सीटू व आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, सीटू जिला प्रधान कमलेश लाहली, सचिव विनोद, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान अनीता भाली, सचिव सोनिया मुंगाण, कैशियर, उप प्रधान पुष्पा बालियाना, रामरानी, राजेश, आशा, मूर्ति, सुजाता, सुमन, दर्शना, ललिता, सुदेश, व अनिता किलोई आदि सैकड़ों आशाओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि गिरफ्तार नेताओं और आशा वर्कर्स को तुरंत रिहा किया जाए।

Advertisement
×