मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नि:स्वार्थ भाव से लोगों का भला करने का किया काम : बड़शामी

सरकार बनने पर लाडवा हलके के युवाओं को मिलेगा रोजगार
बाबैन में इनेलो के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी। -निस
Advertisement

बाबैन, 6 दिसंबर (निस)

इनेलो अनुसान समिति के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि उन्होंने कभी भी झूठ की राजनीति नहीं की है, जनहित में जो कहा उसे ईमानदारी से कर दिखाया।

Advertisement

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जो नेता जनता का काम करवाने का दम रखता हो, उस नेता को चुनना। जो जनता के साथ झूठे वादे करता है, उस नेता को कभी नहीं चुनना चाहिए।

शेर सिंह बड़शामी ने कहा है कि उन्होंने हमेशा नि:स्वार्थ भाव से लोगों का भला करने का काम किया है और आगे भी इसी तरह लोगों का भला करता रहेंगे। उन्होंने कहा है कि हक मांगने से नहीं मिलते बल्कि छीने जाते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाडवा हलके में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके के हर बूथ पांच सदस्य की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करेगी।

पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी बाबैन की अग्रवाल धर्मशाला में इनेलो कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि इनेलो छत्तीस बिरादरी के लोगों की पार्टी है। इस पार्टी में हर कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है।

इस मौके पर इनेलो के प्रेस प्रवक्ता हरीश छाबड़ा, तरसेम नम्बरदार संघौर, रणबीर ईशरहेड़ी, लाभ सिंह, सुरजीत कौर, पवन सिंगला, भूषण बंसल, सतबीर रामपुरा, बब्बू भगवानपुर, मास्टर बलवंत सिंह, सुरेश बापा, सुखदेव खुराना, प्रवीन गर्ग, जगदीश खुराना, सतप्रकाश शर्मा, चरण सिंह सुनारियां, प्रदीप झडौला, जगदीश ढीगड़ा, बरखा राम, रंगी पंडित, जरनैल पोटली, सुशील शर्मा बाबैन व अन्य इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments