हरि नगर टी-प्वाइंट पर स्पीड ब्रेकर बनाने का कार्य शुरू
रेवाड़ी, 15 जून (हप्र) रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित हरिनगर टी-प्वाइंट पर सुविधाओं की मांग को लेकर किये गए प्रदर्शन के बाद प्रशासन जागा है और यहां स्पीड ब्रेकर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पर कामरेड राजेन्द्र सिंह ने...
Advertisement
रेवाड़ी, 15 जून (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित हरिनगर टी-प्वाइंट पर सुविधाओं की मांग को लेकर किये गए प्रदर्शन के बाद प्रशासन जागा है और यहां स्पीड ब्रेकर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पर कामरेड राजेन्द्र सिंह ने प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों का आभार जताया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि देर से ही सही लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी जरूरत को समझा है। यहां पर अनेक सुविधाओं का अभाव है और जब तक सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से 22 जून तक प्रशासन को समय दिया गया है। 23 जून से यहां बैठक बुलाकर धरना शुरू कर दिया जाएगा।
Advertisement
