ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Women's Day 2025 : हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा- लिव-इन-रिलेशनशिप कानून पर दोबारा विचार जरूरी

जब से यह कानून लागू हुआ है, तब से महिलाओं को इसका कोई फायदा नहीं हुआ
Advertisement

जसमेर मालिक/ हमारे प्रतिनिधि

जींद, 5 मार्च

Advertisement

Women's Day 2025 : हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया (Renu Bhatia) ने जींद के खरक रामजी गांव के सरपंच की पत्नी की यौन शोषण मामले में तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए हैं। साथ ही लिव-इन- रिलेशनशिप कानून पर दोबारा विचार किए जाने की जरूरत की बात भी कही है।

जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में बुधवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रेणु भाटिया ने कहा कि किसान नेत्री के यौन शोषण के मामले में आरोपियों पर पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। ऐसा करके पुलिस ने सही कदम उठाया है।

इस मामले में अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही गांव के सरपंच की पत्नी की भी तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश उन्होंने पुलिस को दिए हैं। वीडियो से वीडियो वायरल करने वाले दो और लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए उन्होंने जींद पुलिस को कहा है। यौन शोषण मामले में गिरफ्तार सरपंच को पद से बर्खास्त किए जाने के लिए भी उन्होंने जींद के डीसी को पत्र लिखा है।

लिव-इन- रिलेशनशिप पर दोबारा विचार की जरूरत

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि लिव-इन- रिलेशनशिप एक कानून है, लेकिन इस पर दोबारा विचार की जरूरत है। जब से यह कानून लागू हुआ है, तब से महिलाओं को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। उल्टे ज्यादातर मामलों में महिलाओं को इस कानून से अपमान ही हुआ है।

Advertisement
Tags :
Chaudhary Ranbir Singh University JindDainik Tribune newsharyana newsHaryana Women CommissionHindi Newsjind newslatest newsLive-in-Relationship LawRenu BhatiaSexual Harassment CaseWomen's DayWomen's Day 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज