खंड की कई पंचायतों में हुआ महिला संस्कृति केंद्रों का शुभारंभ
मोरनी खंड की कई पंचायतों में सोमवार को महिला संस्कृति केंद्रों का शुभारंभ किया गया। ठंडोग पंचायत, दाबसू पंचायत, भोज मटौर के चंडी गांव और थापली पंचायत में सरपंचों ने केंद्रों का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में सरपंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रहीं। ठंडोग की सरपंच इंद्रा देवी और दाबसू के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला संस्कृति केंद्र गांव की महिलाओं के लिए विकास का मजबूत आधार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ये केंद्र न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयोगी होंगे, बल्कि महिलाओं के आपसी सहयोग और सशक्तिकरण को भी नई दिशा देंगे। यहां महिलाएं सामाजिक, सांस्कृतिक व सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी कर सकेंगी। सरपंचों ने जानकारी दी कि संस्कृति केंद्रों में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य किट, फर्नीचर, कुर्सी-मेज और कैन से बने पिहड़े उपलब्ध करवाए गए हैं।
इन व्यवस्थाओं से महिलाओं को बैठने, सामूहिक बैठक करने और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
कार्यक्रम के अवसर पर पंचायती राज विभाग के एसडीओ बलजीत सिंह, जेई अजय कुमार और जेई इंद्र कुमार सहित स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे गांव की महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कदम बताया।