मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘कांग्रेस सरकार बनने पर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं’

रादौर, 1 अगस्त (निस) गांव रतनगढ़ माजरा में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता नरसिंह पाल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य बेरोजगारी व महंगाई को दूर करने पर...
रादौर में बृहस्पतिवार को गांव रतनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस नेता नरसिंह पाल। -निस
Advertisement

रादौर, 1 अगस्त (निस)

गांव रतनगढ़ माजरा में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता नरसिंह पाल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य बेरोजगारी व महंगाई को दूर करने पर केंद्रित रहेगा। विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा-पत्र में सरकारी और निजी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। रोजगार में विशेष रूप से महिलाओं की प्रतिभागिता के अनुसार आरक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर बबली देवी, मोनिका, रमेशो, चेतो देवी, नारायण, राम पाल, रणधीर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments