महिलाएं हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने का करें प्रयास : कविता जैन
सोनीपत, 13 फरवरी (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा है कि महिलाओं को छोटे-छोटे हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिये, क्योंकि मुसीबत की घड़ी में सीखा हुआ काम परिवार का सहारा बन सकता है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा जो उन्हें सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने में सहायक साबित होगा। भाजपा नेता कविता जैन मंगलवार को गोपीनाथ मंदिर, गढ़ी घसीटा में साथी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी 200 से ज्यादा महिलाओं को प्रमाण-पत्र, सिलाई, ब्यूटीपार्लर की किट वितरित कर रही थी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों में अब तक 800 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनमें से कुछ नौकरी कर रही हैं तो बाकी ने अपना काम शुरु कर चुकी है। फाऊंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने कहा कि महिलाओं में इन केंद्रों के माध्यम से आत्मविश्वास पैदा किया जा रहा है।