महिला शक्ति ने थामी गांव की जागरूकता की कमान
नरवाना, 28 जून (निस)
गांव दबलैन की आंगनवाड़ी केंद्र में महिला सशक्तीकरण और जन-जागरूकता को लेकर एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर और गांव की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनवाड़ी वर्कर पुष्पा, आशा वर्कर सावित्री, सरोज, सरल, राजबाला, और चमेली, पूनम, सुदेश, रूपेश आदि उपस्थित रहे। इन्होंने मिलकर महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य, बाल देखभाल और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को एक शपथ दिलाई गई कि वे गांव को साफ-सुथरा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाएंगी। मीटिंग के बाद गांव की गलियों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ गांव स्वस्थ जीवन जैसे नारे गूंजे। महिलाओं के साथ बच्चों ने भी हाथों में तख्तियां लेकर रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।