सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को बनाया सशक्त
जगाधरी, 13 मई (निस)
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में कई जगह नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट की अपील की।
उन्होंने गांव भेड़थल, तारनवाला, संखेडा, चाऊवाला, रामखेडी, पीरूवाला में लोगों को संबोधित किया और कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर अंकुश लगाया। इसके चलते आम आदमी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिला। महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया। योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश और हरियाणा प्रदेश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। भाजपा के स्टार प्रचारक कंवरपाल गुर्जर ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे 25 मई को कमल के निशान पर बटन दबाएं तथा भाजपा की बंतो कटारिया को भारी बहुमत से विजयी बनाएं, ताकि देश को विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिना खर्ची, बिना पर्ची के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी है। किसानों को उनकी फसल का अच्छा भाव दिया।