Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कूड़े के उठान न होने पर कैथल में महिलाओं ने लगाया जाम

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 6 मईकैथल शहर के पास स्थित गांव शक्ति नगर की महिलाएं गांव में कूड़े के न उठने और सफाई की गंभीर समस्या से तंग आकर सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं ने चंदाना रोड को जाम कर दिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 6 मई
कैथल शहर के पास स्थित गांव शक्ति नगर की महिलाएं गांव में कूड़े के न उठने और सफाई की गंभीर समस्या से तंग आकर सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं ने चंदाना रोड को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि गांव में पिछले कई दिनों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा, जिससे घरों के बाहर कचरे के ढेर लग गए हैं।

Advertisement

गांव की महिलाएं सुबह-सुबह चंदाना रोड पर एकजुट हो गईं और दोनों ओर से सड़क को जाम कर लिया। उनका कहना था कि गांव में सफाई कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद कचरे का उठान नहीं हो रहा। प्रशासन ने कचरा उठाने के लिए वाहन भी लगाए थे, लेकिन वे भी मौके पर नहीं पहुंचे। महिलाओं ने कई बार सरपंच से इस मुद्दे की शिकायत की थी, लेकिन किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इसके बाद महिलाओं ने विरोध स्वरूप सड़क जाम करने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि सफाई की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही थी, और इस कारण पूरे गांव में गंदगी फैल चुकी थी।

पुलिस ने दिया आश्वासन, जाम खुला

जाम की सूचना मिलते ही अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और उन्हें समझाया कि यदि समस्या लंबे समय से है, तो उन्हें जाम लगाने के बजाय पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए था। महिलाओं ने उनकी बात मानी और जाम खोल दिया।

लंबा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें
जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और डेढ़ घंटे तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद महिलाएं शांतिपूर्वक जाम हटा कर अपनी समस्याओं को हल करने की उम्मीद से वापस चली गईं।

Advertisement
×