मारपीट में घायल महिला ने तोड़ा दम जेठ-जेठानी पर हत्या का केस दर्ज
सफीदों, 27 दिसंबर (निस)
सफीदों उपमंडल के गांव अंटा में मारपीट में घायल हुई विवाहिता पिंकी की कैथल के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतका पिंकी के भाई पवन निवासी पुंडरी के बयान पर सफीदों सदर पुलिस ने मृतका के जेठ सज्जन व जेठानी उषा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पवन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन पिंकी की शादी वर्ष 2013 में सफीदों तहसील के अंटा गांव के सुरेश के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि 20 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि पिंकी की जेठानी व जेठ ने उसे पीट कर घायल कर दिया था और इन चोटों के कारण उसकी हालत ठीक नहीं है।
इस पर वह कई अन्य परिजनों के साथ अंटा गांव में गया और उन्होंने पिंकी को सफीदों के ज्ञानी राम मेमोरियल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया जहां वह 24 दिसंबर तक रही, लेकिन आराम न होने के कारण वे उसे कैथल के सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां अगले दिन 25 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पवन के बयान पर मृतका के जेठ सज्जन व जेठानी उषा पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।