Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Woman Harassment झूठे वादे, मानसिक उत्पीड़न और दबाव के बीच महिला बैंक कर्मी ने की खुदकुशी

चार के खिलाफ मामला दर्ज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरेंद्र जेठी/निस

नरवाना, 4 जून

Advertisement

Woman Harassment हरियाणा के नरवाना शहर में एक महिला बैंक कर्मचारी ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से आहत होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पंजाब निवासी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर विश्वास में लिया और शोषण किया। पुलिस ने घटना के करीब एक महीने बाद चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मृतका की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, उसकी बेटी एक बैंक में कार्यरत थी, जहां उसकी मुलाकात पंजाब के पटियाला जिले के रसौली निवासी लखविंद्र से हुई। लखविंद्र ने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि वह पहले से विवाहित है।

धोखा उजागर होने पर शुरू हुआ उत्पीड़न

जब युवती को लखविंद्र की शादीशुदा स्थिति का पता चला, तो उसने शहर थाना नरवाना में शिकायत दी। इसके बाद आरोपी और उसके परिजनों ने माफी मांगकर मामला शांत करने की कोशिश की और भविष्य में संपर्क न करने का वादा किया। लेकिन शिकायत के बावजूद लखविंद्र युवती को लगातार परेशान करता रहा — रास्ता रोकना, अपशब्द कहना और धमकियां देना उसकी दिनचर्या बन गई थी।

झूठी शिकायत और दबाव की हदें पार

शिकायत में यह भी कहा गया है कि लखविंद्र की पत्नी कीर्ति ने पीड़िता के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई, जिसके जरिए युवती पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा। सामाजिक और मानसिक दबाव झेल रही युवती ने अंततः 29 अप्रैल को आत्महत्या कर ली।

चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर लखविंद्र, उसकी पत्नी कीर्ति, सिल्ली और नरवाना निवासी अनिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, जालसाजी, धमकी और मानसिक उत्पीड़न जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच प्रक्रिया प्रगति पर है।

Advertisement
×