हाईवे पर हादसे में महिला की मौत, दामाद गंभीर
रेवाड़ी, 17 अगस्त (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव संगवाड़ी के निकट बीती देर शाम को बाइक पर सवार सास व दामाद को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जिला महेंद्रगढ़ के गांव खैरोली की 55...
Advertisement
रेवाड़ी, 17 अगस्त (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव संगवाड़ी के निकट बीती देर शाम को बाइक पर सवार सास व दामाद को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जिला महेंद्रगढ़ के गांव खैरोली की 55 वर्षीय सास कमलेश देवी मौत हो गई और उनके जिला के गांव मुंढनवास कमालपुर के दामाद कालू गंभीर रूप से घायल हो गया। सास बेटी से मिलने के लिए मुंढनवास आ रही थी।
Advertisement
जानकारी के अनुसार कालू अपनी सास कमलेश को बाइक पर बिठाकर अपने गांव मुंढनवास लेकर आ रहा था। जब वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव संगवाड़ी के पास पहुंचा तो उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
Advertisement
Advertisement
×

