Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा के हित में जेजेपी सरकार के हर फैसले के साथ : दुष्यंत चौटाला

कहा-भाखड़ा का पूरा पानी लाना सुनिश्चित करे हरियाणा सरकार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दुष्यंत चौटाला।
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 3 मई

जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने मौजूदा जल संकट के विषय पर राज्य सरकार को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है और मांग की है कि पंजाब के साथ जल समझौतों को पूरी तरह लागू करवाने के लिए हरसंभव कदम उठाए। पंजाब द्वारा पानी रोके जाने के विषय पर हुई सर्वदलीय बैठक में जेजेपी की तरफ से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा ने हिस्सा लिया और सरकार से उचित कदम उठाने को कहा।

Advertisement

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार को भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में हरियाणा के अधिकारियों की संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि हमारे अधिकारी अपने राज्य के हक के पानी के लिए बेहतरी से पैरवी कर पाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के तानाशाही रवैये को देखते हुए केंद्र सरकार को नंगल डैम पर तुरंत प्रभाव से अर्द्ध-सैनिक बल की तैनाती करनी चाहिए और हरियाणा को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलाए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज पंजाब से पूरा पानी नहीं मिलने के चलते हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद जैसे अनेक जिलों के लोग पेयजल संकट का सामना करने को मजबूर हैं। केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार को गंभीरता के साथ जल्द जल बंटवारे के विवाद को सुलझाना चाहिए। दुष्यंत ने कहा कि जल संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार को लोगों के लिए पेयजल की आपूर्ति के प्रबंधन के लिए अन्य संसाधनों और आपात व्यवस्थाओं पर भी गंभीरता से तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या गंभीर ना बने।

दुष्यंत ने सभी सांझे बांधों की गाद निकालने, बीबीएमबी को ऊर्जा मंत्रालय से हटाकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अधीन करने और हरियाणा का पानी लाने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल करने के विषय भी उठाए। यह अफसोस की बात है कि पंजाब हर साल अपने हिस्से से ज्यादा पानी लेता है और हरियाणा के वाजिब हक पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी को राजनीति से ऊपर उठकर न्यायसंगत बात करनी चाहिए और पानी तुरंत छोड़ना चाहिए।

Advertisement
×