Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानव रचना संस्थान में विजेताओं को सम्मान

फरीदाबाद, 29 दिसंबर (हप्र) मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने उन्नत तकनीकों और नवाचार के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में शुक्रवार को मानव रचना संस्थान में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के विजेता। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 29 दिसंबर (हप्र)

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने उन्नत तकनीकों और नवाचार के साथ विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त हुई समस्याओं के समाधान पेश किए।

Advertisement

कार्यक्रम के शुभारंभ पर जहां बतौर मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. डॉ. टीजी सीताराम, विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे सहित एमआरईआई अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस उप कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय श्रीवास्तव, उपकुलपति एमआरयू आईके भट शामिल रहे थे। वहीं समापन समारोह में एआईसीटीई से योगेश वधावन, सौरभ नागपाल और शांतनु के साथ ही परिमुख इनोवेशन से डॉ. बीएस गिल और मेकरशाला से मोहित बहल सहित संस्थान के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एसोसिएट डीन डॉ. गीता निझावन, मानव रचना इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. उमेश दत्ता और उप निदेशक डॉ.अभिरुचि पासी उपस्थित रहे।

31 टीमों में 200 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल

सरकार की ओर से देशभर के 47 नोडल केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया हुआ था, जिसके लिए हरियाणा में मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत बतौर नोडल केंद्र चुना गया है। कार्यक्रम में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से कुल 31 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी और मेंटर शामिल रहे। विजेता टीमों को 1 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया है।

6 टीमों ने मारी बाजी

प्रतियोगिता के तहत विजेताओं में नरूला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पश्चिम बंगाल की टीम लूना बाइट्स, गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज उदयपुर की टीम ब्राइट स्पाक्र्स, नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम बंगाल की टीम इलेक्ट्रोनॉट्स, श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु से टीम हॉक्स, कुमारगुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु से नल बाइट, वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट माटुंगा मुंबई की टीम विजेता रही। सभी विजेता टीमों को कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कृत किया गया।

Advertisement
×