मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी की बहू हैं विंग कमांडर व्योमिका ऑपरेशन िसंदूर में दिखाई नारी शक्ति

भिवानी, 9 मई (हप्र) भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश गदगद है। इसमें भिवानी के वीर सैनिकों के गांव बापोड़ा की खुशी कुछ अलग तरह की है, क्योंकि अभियान की सफलता का किस्सा देश-दुनिया को जिस...
विंग कमांडर व्योमिका सिंह। -प्रेट्र
Advertisement

भिवानी, 9 मई (हप्र)

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश गदगद है। इसमें भिवानी के वीर सैनिकों के गांव बापोड़ा की खुशी कुछ अलग तरह की है, क्योंकि अभियान की सफलता का किस्सा देश-दुनिया को जिस विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सुनाया, वे बापोड़ा की बहू हैं। व्योमिका सिंह भिवानी के बापोड़ा गांव की बहू हैं। उनका जन्म लखनऊ में हुआ है। व्योमिका के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभ्रवाल भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं और उनके ससुर प्रेम सभ्रवाल, जोकि सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बापोड़ा गांव से ही रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी हैं।

Advertisement

ग्रामीण सतपाल सिंह तंवर, अशोक कुमार, रामधन ने बताया कि वायु सेना में विंग कमांडर व्योमिका सिंह गांव की बहू हैं। उनके ससुर प्रेम सिंह का पूरा परिवार अब भी गांव में ही रह रहा है। व्योमिका फिलहाल पति के साथ गुरुग्राम में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा है। यह देश के लिए गौरव की बात है। जिस तरह आतंकवादियों की कायराना हरकत से पूरा देश गुस्से और दुख से जूझ रहा था, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हर देशवासी के दिल में सुलग रही बदले की भावना को शांति मिली है। विंग कमांडर व्योमिका ने जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी मीडिया को सुनाई तो बापोड़ा का हर निवासी गौरव से भर उठा।

Advertisement
Show comments