मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘हरियाणा में चल रही बदलाव की बयार, नहीं टिक पाएंगे विरोधी’

झज्जर, 1 अक्तूबर (हप्र) हरियाणा की पूर्व मंत्री और झज्जर हलके की कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा है कि प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है। जिस तरह का रूझान जनता का देखने को मिल रहा है उससे...
झज्जर सब्जी मंडी में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वोट मांगतीं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल।-हप्र
Advertisement

झज्जर, 1 अक्तूबर (हप्र)

हरियाणा की पूर्व मंत्री और झज्जर हलके की कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा है कि प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है। जिस तरह का रूझान जनता का देखने को मिल रहा है उससे एक बात स्पष्ट हो चली है कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। भुक्कल मंगलवार को झज्जर सब्जी मंडी और झज्जर बार में अधिवक्ताओं से समर्थन मांगने पहुंची थीं। यहां दोनों ही स्थानों पर उनका स्वागत किया गया और उन्हें पूर्णतया समर्थन दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया। उन्होेंने कहा कि भाजपा के शासन से जनता इतना तंग आ चुकी है कि वह अब बदलाव चाहती है। चुनाव में मिल रहे जनसमर्थन से यह साफ है कि विरोधी कहीं भी टिक नहीं पा रहे हैं और उन्हें चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी। भुक्कल इस दौरान मीडिया के भी रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा से बुरी तरह परेशान प्रदेश की जनता आज कांग्रेस पार्टी के लिए हरियाणा में चुनाव लड़ रही है। लोग बदलाव चाहते हैं और इसीलिए वह कांग्रेस के हाथ में सत्ता सौंपना चाहते हैं। भुक्कल ने कहा कि भाजपा के 10 साल के राज में उनके इलाके का जो नुकसान हुआ है वह उसकी भरपाई चुनाव जीतने और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद करेंगे। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के उसे बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में जो मुख्यमंत्री बनता था वह अपने जिले का विकास करता था। भुक्कल ने कहा कि अमित शाह को सच्चाई जाननी है तो वह सीएम सिटी करनाल में ही जाकर देख ले, सच्चाई सामने आ जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments