सीईटी की बंद पड़ी वेबसाइट को लेकर सीएम से करेंगे बात : कृष्ण लाल पंवार
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 12 जून
खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट न बनने, सीईटी की बंद पड़ी वेबसाइट और सरल पोर्टल बंद होने के मुद्दे पर कहा कि कोई भी युवा टेस्ट देने से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए सरकार जिम्मेवार है। वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। उन्होंने कैथल के गांव पोलड़ को खाली करवाने के सवाल पर कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी। पानीपत में किसान की मौत के मामले में भी उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है। वहीं जाति प्रमाण पत्र बनवाते समय माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये गलत है। इस बारे में भी बातचीत की जाएगी। मंत्री पंवार ने भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत में प्राइवेट अस्पतालों में 5 बीमारियों को लेकर आयुष्मान कार्ड बंद करने के मुद्दे पर कहा कि अगर किसी को दिक्कत है तो सरकार को शिकायत दे सकते हैं। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने सरकारी विभागों और कार्यालयों में पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने को लेकर भी प्रशासन से बातचीत का आश्वासन दिया। मंत्री कृष्ण पंवार बृहस्पतिवार को कैथल लघु सचिवालय परिसर में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के उद्घाटन उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह प्रदर्शनी तीन दिन तक जारी रहेगी।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है और देश आज विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर है। भारत अब दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। पीएम मोदी ने देशहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं, जिसमें मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में धारा 370 को तोड़कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना साकार किया है। हाल ही में भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरी दुनिया में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाकर स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का संदेश दिया जा रहा है। मेक इन इंडिया के तहत भारत रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन रहा है। मीडिया से बातचीत में मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल की प्रशंसा करती है। चार करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का मकान मुहैया करवाया है। 68 लाख रेहड़ी-फड़ी वालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत आर्थिक सहायता दी है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें 34 लाख करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए गए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रदर्शनी में दी गई केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी का लाभ उठाएं। उन्होंने डीसी से विकास कार्यों पर चर्चा की। मौके पर विधायक सतपाल जांबा, जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, अमरपाल राणा, सुरेश संधु, बलविंद्र जांगड़ा, रवि भूषण गर्ग, भीम सैन अग्रवाल, प्रवीण प्रजापति, राजपाल तंवर, सुभाष हजवाना, अमरजीत छाबड़ा, सुरेश राविश, शैली मुंजाल, कुशलपाल, डीसी प्रीति व जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश मौजूद रहे।