मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत ग्रामीण हलके के खिलाड़ियों व मेधावी बच्चों की करेंगे हरसंभव मदद : जितेंद्र अहलावत

पानीपत, 13 नवंबर (निस) पानीपत के गांव राजाखेड़ी के खिलाड़ी मोहित ने हाल ही में चेन्नई, तमिलनाडू में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक हजार मीटर मिड रिले दौड़ में रजत पदक जीता है। सोमवार को राजाखेड़ी के ग्रामीणों...
पानीपत के राजाखेड़ी में सोमवार को पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत को सम्मानित करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

पानीपत, 13 नवंबर (निस)

पानीपत के गांव राजाखेड़ी के खिलाड़ी मोहित ने हाल ही में चेन्नई, तमिलनाडू में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक हजार मीटर मिड रिले दौड़ में रजत पदक जीता है। सोमवार को राजाखेड़ी के ग्रामीणों द्वारा गांव के अंबेडकर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र अहलावत बबैल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मोहित को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मोहित के पिता राकेश और कोच युद्धवीर मलिक का भी सम्मान किया गया।

Advertisement

इस मौके पर जितेंद्र अहलावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उनको सही मार्गदर्शन व कोचिंग मिले तो वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाकर अपने जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है। जितेंद्र अहलावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीण हलके के खिलाड़ियों को खेलने के लिये जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और जरूरतमंद मेधावी बच्चों की पढाई में हर संभव मदद की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर पानीपत एथलेटिक्स संघ से राजकुमार मिटान, बलवान वाल्मीकि, मनजीत प्रधान, सुरेश, नरेश व बलराज आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement