कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय कर जनसंपर्क अभियान को देंगे नयी धार
भाजपा ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब लंबी राजनीतिक पारी खेलने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। मिशन 2029 की तैयारी को मजबूती देने के लिए पार्टी ने संगठन को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 18 अगस्त तक प्रदेश के सभी 27 जिलों में जिला कार्यकारिणी की बैठकें पूरी की जा रही हैं।
पार्टी का मकसद केवल योजनाओं का प्रचार करना ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय कर जनसंपर्क अभियान को नई धार देना भी है। बैठकों में कार्यकर्ताओं को भाजपा का गौरवशाली इतिहास सुनाकर जोश भरने और आने वाले समय में चुनावी रणनीति पर फोकस करने की कवायद चल रही है।
जनसंपर्क और भविष्य की राजनीति पर नजर
बैठकों में मुख्य रूप से दो एजेंडे सबसे ऊपर हैं। पहला सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना। और दूसरा संगठन को अगले पांच वर्षों की राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार करना। प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि यदि हर बूथ तक कार्यकर्ता मजबूती से सक्रिय होंगे, तो विपक्ष को चुनावी अखाड़े में कड़ी चुनौती दी जा सकती है।
19 अगस्त को होगा व्यापक तौर पर मंथन
बैठकों का समापन 19 अगस्त को चंडीगढ़ में होने वाली बड़ी बैठक से होगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ शीर्ष पदाधिकारी अगले चरण की रणनीति तय करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव, जनसंपर्क कार्यक्रम और आने वाले पंचायत-निकाय चुनावों को लेकर खाका तैयार किया जाएगा।