संगठन में युवाओं को देंगे तवज्जो, पुराने वर्करों की करवाएंगे घर वापसी : कर्ण चौटाला
कहा, 25 अप्रैल तक जिला व प्रदेश स्तर के संगठन हो जाएगा गठन
Advertisement
सोनीपत, 16 अप्रैल (हप्र) इनेलो युवा नेता कर्ण चौटाला ने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और युवाओं को बड़ी भागीदारी देने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं की घर वापसी करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इनेलो 25 अप्रैल तक जिला व प्रदेश स्तर के संगठन का गठन कर लेगी। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा।कर्ण चौटाला सोनीपत में पार्टी कार्यालय में बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनेलो से अन्य पार्टियों में गए कई नेता अब दोबारा पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि नेता खुले दिल से घर वापसी करना चाहेंगे, उनका हम दिल खोलकर स्वागत करेंगे। हालांकि, जब उनसे दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की इनेलो में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो चौधरी देवीलाल के विचारों पर नहीं चलते, उनके लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। वह उन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, रिटायर्ड एसपी. अनूप दहिया, विकास मलिक, महाबीर शर्मा, जोगेंद्र मलिक, राकेश जैन, सुरेंद्र सिरसाढ़, बिजेंद्र शेखपुरा आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement