ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा सरकार की अव्यवस्थाओं की खोलेंगे

प्रदेश में आज से आप का जन संवाद कार्यक्रमपोल
चरखी दादरी में बुधवार को बदलाव जन संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते आप जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 26 जून (हप्र)

आम आदमी पार्टी आज से पूरे प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू व जिला सचिव राकेश चांदवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। कुंडू ने बताया कि 27 जून से पार्टी सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलेगी। पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में यह अभियान शुरू कर सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने दस सालों के दौरान पूरे प्रदेश में अव्यवस्थाएं फैला दी है। सरकार की पोल खोलने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी और कल से ही टीमें फील्ड में उतरेंगी। जिसके लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में भी नाकाम रही है। गर्मी के मौसम में लोग बिजली व पानी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं। कुंडू ने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है और इससे छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तैयारी से जुटी हुई है और मजबूती के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करेगी। जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भी पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बैठक के दौरान बदलाव जन संवाद कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisement

कांग्रेस से मिला  सकते हैं हाथ

धनराज कुंडू ने संकेत दिये कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हो सकता है। हाईकमान द्वारा इंडिया गठबंधन के साथ मंथन चल रहा है। जल्द ही पार्टी के बड़े नेता इस पर कोई फैसला लेंगे।

Advertisement

Related News