मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस सरकार बनने पर करेंगे पोर्टल बंद, सत्ता का विकेंद्रीकरण : राव दानसिंह

अटेली खंड के 25 से अधिक सरपंचों की बैठक में बोले प्रत्याशी
मंडी अटेली में रविवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह को समर्थन देते पूर्व विधायक नरेश यादव। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 19 मई (निस)

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राव राव दान सिंह के पक्ष में अटेली खंड के 25 से अधिक सरपंचों की महासर धाम पर रविवार को बैठक हुई। सरपंचों ने सरकार द्वारा उनके अधिकारों को कम करने व पोर्टल आदि कर ग्राम विकास कार्यों में आ रही अड़चनों को लेकर अपना प्रस्ताव रखा। समारोह में पूर्व सीपीएस अनीता यादव, आप जिला प्रधान महेंद्र राता विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी राव राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती, उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा शक्तियों का विकेंद्रीकरण कर जनता को सत्ता सौंपना चाहती है, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही मनरेगा सहित ग्राम पंचायतों के अधिकारों पर प्रहार कर पोर्टल व दूसरी जटिल प्रक्रिया कर उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर पोर्टल बंद करेंगे तथा सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जायेगा। इस अवसर बिहाली के सरपंच सीताराम, हसनपुर के बलराम, तोबड़ा के प्रतिनिधि धीरज, सरपंच भूपेंद्र, चेयरमैन राकेश यादव, सुजापुर, मिर्जापुर, बाछौद, फतनी सहित अनेक गांवों के सरपंच व अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Show comments