मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समय और हालात देखकर करेंगे सीएम के चेहरे की घोषणा : संदीप पाठक

दलेर सिंह/हप्र जुलाना(जींद), 24 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा में चुनावी मोड में आ गई है। शुक्रवार को जींद में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने प्रदेशभर के नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की बैठक ली।...
जींद में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के मौके पर मंच पर मौजूद आप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संदीप पाठक व अन्य नेता। -हप्र
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र

जुलाना(जींद), 24 नवंबर

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा में चुनावी मोड में आ गई है। शुक्रवार को जींद में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने प्रदेशभर के नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की बैठक ली। इसमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

पाठक ने कहा कि जल्द ही प्रदेशभर के गांवों व कस्बों में सम्मान समारोह के नाम से कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। प्रदेश में पार्टी संगठन मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 15 से 20 दिनों के बाद

बदलाव यात्रा शुरू हो जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम का चेहरा रणनीतिक फैसला होता है। आने वाले समय में जरूरत पड़ेगी तो आम आदमी पार्टी समय और परिस्थिति देखकर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी। आप के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद अशोक तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा, जींद जलाध्यक्ष वजीर ढांडा समेत कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर डा. रजनीश जैन, डा. अनिल रंगा, वीरेंद्र आर्य, जसवंत संधू, मास्टर सुलतान महेंदिया,संग्राम सिंह, वीरेंद्र उचाना मौजूद रहे।

काम के आधार पर मिलेगा टिकट

आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए आज का समय काम करने का है। चुनाव में टिकट और सरकार बनने पर पदों का वितरण कार्यकर्ताओं के काम के आधार पर होगा। अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश के लोग आप को मजबूत विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

Advertisement
Show comments