Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन समस्या के समाधान के लिए हमेशा रहेंगे तत्पर : शशिरंजन परमार

भिवानी, 30 जुलाई (हप्र) तोशाम के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने दो दिवसीय दौरे में तोशाम हलके के गांव भानगढ़ लहलाना, गोलपुरा, ढाणी शंकर, पात्थरवाली, कैरू, बाबरवास, धारवानबास, सुंगरपुर, पटौदी खुर्द, सिढाण...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के गांव गोलपुरा में मंगलवार को ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक शशिरंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 जुलाई (हप्र)

तोशाम के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने दो दिवसीय दौरे में तोशाम हलके के गांव भानगढ़ लहलाना, गोलपुरा, ढाणी शंकर, पात्थरवाली, कैरू, बाबरवास, धारवानबास, सुंगरपुर, पटौदी खुर्द, सिढाण सहित करीबन डेढ़ दर्जन गांवों का दौरे कर अनेक लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर अधिकतर समस्यासओं का समाधान करवाया।

Advertisement

जनसमस्याएं सुनने के दौरान पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने गांव गोलपुरा की कई वर्षों से चल रहे चकबंदी के मामले पर लोगों की समस्या को सुना और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला से फोन पर बात कर जल्द इसे लागू करवाने की बात कही।

Advertisement

पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि तोशाम हलके के लोगों से उनका विशेष प्रेम है तथा उनके समक्ष आने वाली प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए वे पुरजोर प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि तोशाम हलके के लोगों के हित की आवाज वे सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकें, इसके लिए हलके के लोगों को उन्हें विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देना होगा। उन्होंने कहा कि यदि यहां की जनता उन्हे विधायक चुनती है तो वे विश्वास दिलाते हैं तोशाम हलके की छोटी से छोटी समस्या का भी समाधान करवाएंगे।

इस अवसर पर कैरू मंडल अध्यक्ष प्रदीप, जिला मंत्री राजपाल कड़वासरा, युवा जिला उपाध्यक्ष मनोज सुंगरपुर, भाजपा युवा मोर्चा कैरू मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, परमानंद, सुभाष, लोचन पत्थरवाली, राजकुमार, मनोज, बिजेंद्र गोलपुरा, मानसिंह प्रजापति, दिनेश पूर्व सरपंच भानगढ़, रामफल बनेटा, बिजेंद्र वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि, अनिल प्रजापति धारवानबास, श्रवण नायक, सहीराम सिढाण आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×