मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घरेलू कलह में गोली मारकर पत्नी की हत्या, पति फरार

गांव मुगलपुरा में वारदात
उकलाना स्थित मुगलपुरा गांव में वारदात के बाद मौके का मुआयना करते पुलिस कर्मी। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी, 10 जुलाई (निस)

गांव मुगलपुरा में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पिता ने इसके बाद अपनी बेटी और बेटे पर भी गोली चलाई, लेकिन गोली दीवार पर जा लगी और दोनों बाल-बाल बच गये। वारदात के बाद हत्यारोपी पति फरार हो गया। मुगलपुरा गांव निवासी पिंकी ने बताया कि उसका बड़ा भाई 26 वर्षीय शुभम उर्फ बिगनी किसी वारदात के चलते जेल में बंद है। जबकि छोटा भाई 24 वर्षीय अशोक गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करता है। पिंकी ने बताया कि रविवार को उसके मामा-मामी व मौसा-मौसी मिलने आए थे और शाम को वे चले गए। सोमवार सुबह उसके पिता रामनिवास कमरे में अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ करने लगे। कुछ देर बाद बाहर आकर चारपाई बैठ गए। पिंकी ने बताया कि अचानक मेरे पिता रामनिवास ने अपनी बंदूक से मां सूरता देवी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पिंकी अपनी जान बचाने के लिए अपने ताऊ राजेश की तरफ भागने लगी। रामनिवास ने दूसरी गोली पिंकी और भाई अशोक पर चला दी। गाेली दीवार में जा लगी, जिससे दोनों बाल-बाल बच गए। शोर मचने पर मौसी की लड़की भागकर वहां आई और पिता रामनिवास के हाथ से बंदूक छीन ली। वारदात के बाद पिता मौके से फरार हो गए। घायल पिंकी की सरकारी अस्पताल में पट्टी करवाई। पुलिस ने रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
घरेलूपत्नीमारकरहत्या,
Show comments