ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नेशनल मेडलिस्ट पावर लिफ्टर की हत्या में मुख्य आरोपी की पत्नी भी गिरफ्तार

सोनीपत, 18 फरवरी (हप्र) शहर के प्रगति नगर में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में नेशनल लेवल के पावर लिफ्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।...
Advertisement

सोनीपत, 18 फरवरी (हप्र)

शहर के प्रगति नगर में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में नेशनल लेवल के पावर लिफ्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मूलरूप से गांव सरगथल हॉल ककरोई रोड स्थित विकास नगर निवासी वंश (20) दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से स्नातक की डिग्री कर रहा था। वह विकास नगर में ही दूध की डेयरी भी चलाता था।

Advertisement

वंश नेशनल लेवल का पावर लिफ्टर था और दिल्ली में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस प्रतियोगिता में अपने भारवर्ग में सिल्वर व स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीत चुका था। गौरतलब है कि उसके चाचा ब्रजेश ने सिटी थाना पुलिस को बताया था कि वंश 9 फरवरी को प्रगति नगर में अपनी परिचित अक्षिता के घर मोबाइल की डॉटा केबल लेने गया था। इस दौरान उन्होंने बाइक को अक्षिता के पड़ोसी कुलदीप के घर के बाहर खड़ा कर दिया था। जिसे लेकर कुलदीप संग वंश का झगड़ा हो गया था। इसमें अक्षिता व उनकी बहन इशिका बचाव को आयीं तो कुलदीप ने उनकी पिटाई कर मारने की धमकी दी थी। बाद में कुलदीप ने पिस्तौल से वंश को 5 गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग को अभिरक्षा में ले चुकी है। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement