Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों ने अपना इलेक्ट्रॉनिक कांटा लेकर शहर मंडी में तोला वजन तो हुआ खुलासा

सूरजमुखी के तोल में किसानों से की जा रही ठगी का भंडाफोड़
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को डीएम हैफेड को ज्ञापन देते किसान प्रतिनिधि।-हप्र
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अम्बाला शहर, 12 जून

Advertisement

बीती देर रात शहर अनाज मंडी में हैफेड द्वारा खरीद की जा रही सूरजमुखी की बोरियों में अतिरिक्त वजन पाए जाने का मामला काफी तूल पकड़ गया है। एक ओर संबंधित विभाग पर रातोंरात सारी फसल मंडी से उठाकर सबूत मिटाने के आरोप किसानों ने लगाए हैं। वहीं, आज वीटा मिल्क प्लांट के पास किसानों द्वारा सूरजमुखी से भरे कुछ ट्रक अपने कब्जे में ले लिए गए हैं। संबंधित विभाग लीपापोती करने में जुट गए हैं। कोई भी सीधे यह जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार नहीं कि बोरियों में निर्धारित से ज्यादा वजन किसके आदेश पर और क्यों भरा जा रहा है। किसान यूनियन ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों को दंडित करने और किसानों को लगाए गए चूने की भरपाई की मांग की है। इसके लिए बाकायदा एडीसी ब्रह्मजीत सिंह और हैफेड के जिला प्रबंधक देवेंद्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपे गए हैं।

दरअसल अम्बाला शहर मंडी में हैफेड द्वारा किसानों से सूरजमुखी खरीदा जा रहा है। वजन अधिक भरे जाने का खुलासा तब हुआ जब कोई किसान अपनी सूरजमुखी बेचने मंडी पहुंचा और वहां तुलाई-भराई करने वालों से उसने वजन की जानकारी मांगी। भाकियू शहीद भगत सिंह के जिला प्रधान गुरमीत सिंह माजरी ने बताया कि जब किसान ने भर चुकी बोरियों का वजन चैक किया तो उसमें निर्धारित से ज्यादा वजन निकला। इसकी सूचना उसने यूनियन को दी। यूनियन के पदाधिकारी अपना इलेक्ट्रॉनिक कांटा लेकर मौके पर पहुंचे और भर चुकी बोरियों का वजन करने पर हर बोरी में ज्यादा वजन पाया गया।

पूछने पर किसान नेता ने बताया कि प्रति बोरी 28.600 किलो की जगह 29 किलो और उससे भी ज्यादा वजन निकला। इस पर आज यूनियन ने एडीसी को डीसी के नाम तथा जिला प्रबंधक हैफेड को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा ज्यादा सूरजमुखी तोली गई वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी एजेंसी ने सवेरे सभी कट्टे मंडी से निकाल दिए ताकि प्रूफ खत्म हो जाए। उन्होंने बताया कि एडीसी व डीएम ने जांच करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही है। यूनियन ने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेवार मार्केट कमेटी व हैफेड से सभी अधिकारियों को निलंबित करके उनका ट्रांसफर यहां से करके मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही 2 तारीख से बिकी पूरी फसल के लिए संबंधित किसानों को मुआवजा दिया जाए।

'बीते कल तक सूरजमुखी की फसल हैफेड द्वारा सीधे खरीदी जा रही थी। बोरियों में अधिक वजन पाए जाने संबंधी आरोपों का पता चलते ही हैफेड की संबंधित खरीद एजेंसी को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामला गंभीर होने के कारण सोसायटी को 2 दिन में अपना लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी।'

-दलेल सिंह, सचिव मार्केट कमेटी, अम्बाला शहर

'अम्बाला शहर अनाज मंडी में किसानों से खरीदी गई सूरजमुखी के वजन में गड़बड़ी का पता चलने के बाद खरीद सोसायटी को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। फसल सीधे हैफेड की सोसायटी द्वारा ही खरीद की जा रही थी तो किसी गड़बड़ के लिए जिम्मेदारी भी उसी की है।'

-देवेंद्र सिंह, डीएम हैफेड, अम्बाला

Advertisement
×