सरकारी विश्रामगृह में लगी दीमक तो SDO-JE चार्जशीट, लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई
लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दीमक लगने और कमरों में गंदगी मिलने से नाराज लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने विभाग के एक एसडीओ तथा जेई को चार्जशीट कर दिया है। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर 26 जुलाई को रेस्ट हाउस पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरों में गंदगी और दीमक लगी लकड़ी देखी, जिससे वह नाराज हो गए।
दीमक के कारण फर्नीचर भी खराब हो रहा था। इस पर मंत्री ने लापरवाही और सरकारी पैसे के दुरुपयोग को मानते हुए मंगलवार को एसडीओ राजेश तंवर और जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। गंगवा ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में इस लापरवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने विभाग के एसडीई मुकेश शर्मा से भी स्पष्टीकरण मांग लिया है। गंगवा ने एक्सईएन अनिल रोहिला को भी उच्चाधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं। इससे पहले गंगवा ने अपने अधीन आते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 42 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट के आदेश जारी किए थे। गंगवा ने सख्त लहजे में कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर आगे भी अधिकारी सरकारी पैसों का दुरुपयोग या भ्रष्टाचार में संलिप्त मिलते हैं, तो और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। गंगवा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।