ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकारी विश्रामगृह में लगी दीमक तो SDO-JE चार्जशीट, लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई

मंत्री ने 26 जुलाई को किया था बहादुरगढ़ का दौरा
Advertisement

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दीमक लगने और कमरों में गंदगी मिलने से नाराज लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने विभाग के एक एसडीओ तथा जेई को चार्जशीट कर दिया है। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर 26 जुलाई को रेस्ट हाउस पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरों में गंदगी और दीमक लगी लकड़ी देखी, जिससे वह नाराज हो गए।

दीमक के कारण फर्नीचर भी खराब हो रहा था। इस पर मंत्री ने लापरवाही और सरकारी पैसे के दुरुपयोग को मानते हुए मंगलवार को एसडीओ राजेश तंवर और जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। गंगवा ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में इस लापरवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है।

Advertisement

उन्होंने विभाग के एसडीई मुकेश शर्मा से भी स्पष्टीकरण मांग लिया है। गंगवा ने एक्सईएन अनिल रोहिला को भी उच्चाधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं। इससे पहले गंगवा ने अपने अधीन आते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 42 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट के आदेश जारी किए थे। गंगवा ने सख्त लहजे में कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अगर आगे भी अधिकारी सरकारी पैसों का दुरुपयोग या भ्रष्टाचार में संलिप्त मिलते हैं, तो और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। गंगवा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest newsMinister Ranveer GangwaPublic Works DepartmentSDO-JE Chargesheetदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार