गोहाना, 19 मई (निस)
छात्र पर जानलेवा हमले की घटना में संलिप्त गौतम नगर के एक युवक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस के सामने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण की चेतावनी दी थी लेकिन वह भाग कर नगर परिषद के डंपिंग प्वाइंट पर चढ़ गया। खुद को घिरता देख कर युवक ने पिस्तौल निकाली और आंख के पास गोली मार दी। पुलिस ने उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गौतम नगर के दूसरे युवक ने आत्मसमर्पण कर दिया। गौतम नगर के रहने वाले बीएससी के छात्र साहिल के छोटे भाई से कई दिन पहले इसी कालोनी के युवकों का झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश में गौतम नगर के नसीब, अमन, सोनू और उनके साथियों ने 14 मई को साहिल से मारपीट करके उस पर फायर कर दिया था।
साहिल की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। बुधवार को साहिल के पिता राजू ने अपने साढू गांव खानपुर खुर्द के सरपंच रवि खन्ना के पास फोन किया कि वह अपने बेटे को पुलिस के सामने पेश करना चाहता है। रवि ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी।
रवि और गौतम नगर का अनिल शहर थाना के एएसआई मुकेश व एक हवलदार को लेकर राजू के पास पहुंचे तो वहां नसीब नहीं मिला। राजू ने बताया कि उसका बेटा नसीब व सोनू ठसका रोड स्थित नगर परिषद के डंपिंग प्वाइंट की तरफ गए हैं।
पुलिस की टीम रवि व अनिल ठसका की तरफ जाने लगे तो दोनों युवक खेतों की तरफ से आए। नसीब ने आत्मसमर्पण कर दिया। सोनू ने पिस्तौल निकाल कर धमकी दी कि अगर उसे पकड़ा तो गोली मार कर आत्महत्या कर लूंगा और भाग निकला। पीछा करने पर सोनू डंपिंग प्वाइंट पर कचरे के ढेर पर चढ़ गया। आत्मसमर्पण करने को कहने पर सोनू ने पिस्तौल से खुद को आंख के पास गोली मार दी। पुलिस उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। सरपंच रवि की शिकायत पर पुलिस ने सोनू के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।