हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता की देरी पर क्या बोले अशोक अरोड़ा !
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पूर्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे अशोक अरोड़ा ने हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के फैसले जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी। वह बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में दैनिक ट्रिब्यून के प्रधान संवाददाता दिनेश भारद्वाज के साथ यूट्यूब चैनल के ‘आमना-सामना’ कार्यक्रम में विशेष बातचीत कर रहे थे। टिकट आवंटन और ‘सिटिंग-गैटिंग’ के फार्मूले से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। गौर हो कि अरोड़ा का नाम भी सीएलपी लीडर के लिए चल रहा है।
पंद्रह वर्षों तक इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे अरोड़ा ने इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की। अरोड़ा ने विधानसभा चुनावों में हार की वजहें भी बताईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के विधानसभा चुनाव लड़ने के मसले पर भी उन्होंने अपनी राय जाहिर की।
पूरा इंटरव्यू देखें
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां दिए गए ‘क्यूआर कोड’ को स्कैन करें या ब्राउजर में www.youtube.com/@dainiktribunechd ओपन करें। दैनिक ट्रिब्यून के ‘एक्स’ हैंडल @DainikTribune एवं फेसबुक पेज www.facebook.com/dainiktribunechd पर भी आप इस विशेष इंटरव्यू को देख सकते हैं।