मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केवल कामना से नहीं उद्यम से होता है कल्याण : शंकराचार्य

सफीदों, 4 नवंबर (निस) हरियाणा की मंगलयात्रा के दौरान शनिवार को यहां रामलीला मैदान में धर्मसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम विश्व के कल्याण की कामना हर रोज करते हैं लेकिन क्या केवल...
सफीदों में शनिवार को आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व अन्य। -निस
Advertisement

सफीदों, 4 नवंबर (निस)

हरियाणा की मंगलयात्रा के दौरान शनिवार को यहां रामलीला मैदान में धर्मसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम विश्व के कल्याण की कामना हर रोज करते हैं लेकिन क्या केवल कामना से ही काम का सफल होना सम्भव है। उन्होने खुद ही इसका जबाब देते हुए कहा कि सम्भव नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि नीति कहती है कि उद्यम करने से ही काम सफल होता है। किसी सहयोगी ने सुझाव दिया कि मठ से निकलो। पहले छोटा लक्ष्य हाथ मे लो फिर बड़े की तरफ चलो। उन्होने कहा कि विश्व का कल्याण तो बहुत दूर की बात है। भारत भी विशाल है। पहले किसी प्रदेश में यह काम करो तो हमने हरियाणा को इसलिए चुना कि इसमें हरि का नाम है और कार्यक्रम को मंगलयात्रा का नाम इसलिए दिया कि मंगल कल्याण का पर्याय है।

Advertisement

शंकराचार्य ने कहा कि दूसरों के धर्म को मानकर हम अपने धर्म का पतन कर लेते हैं। उन्होंने आजकल के कई ‘गुरुओं’ पर टिप्पणी करते हुए सीताहरण प्रकरण के हवाले से कहा कि केवल वेश दखकर नहीं बल्कि सूक्ष्म परीक्षा से परखने का हमारे यहां विधान है। शंकराचार्य ने कहा कि सच्चा गुरु सोने की तरह ‘आग’ में तपकर निकलता है।

शंकराचार्य को हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा के सुसज्जित रथ में भव्य जुलूस के साथ मंच तक ले जाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चों व रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

इस मौके पर धर्मसभा के संयोजक लोकतंत्र सेनानी रामगोपाल के अलावा प्रमुख रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरदास गुप्ता व ईश्वर कौशिक, पालिकाध्यक्षा अनिता रानी के प्रतिनिधि संजय बिट्टा व स्थानीय विधायक सुभाष गांगोली उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments