हिसार से चंडीगढ़ के लिए नई यात्री रेलगाड़ी का स्वागत
बरवाला (हिसार), 18 मई (निस)
रायपुर हरियाणा जंक्शन हिसार से चंडीगढ़ के लिए चलाई गई नई यात्री रेलगाड़ी का बरवाला रेलवे स्टेशन पर प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया। बरवाला रेलवे स्टेशन सलाहकार कमेटी सदस्य सुशील आनंद, सौरभ चुघ, संजय सरदाना के साथ मास्टर तरसेम सिंह, मनोज रहेजा, सतीश कामरा, सरदार रिछपाल सिंह तूर, वंश रेलन, मोंटू रहेजा, अमरजीत सिंह आदि ने चंडीगढ़ जाने वाली यात्री रेलगाड़ी के पहले दिन पायलट व अन्य स्टाफ सदस्यों का अलसुबह पौने तीन बजे फूल मालाओं के साथ व लड्डू बांट कर स्वागत किया।
बरवाला रेलवे स्टेशन कमेटी सदस्यों ने भारतीय रेलवे, रेल मंत्रालय, केंद्र व प्रदेश सरकार, विधायक सावित्री जिंदल, सांसद नवीन जिंदल का धन्यवाद किया। उन्होंने यह सुविधा जिला हिसार, बरवाला शहर व आसपास के गांव वासियों को दी है। निश्चित रूप से इस सुविधा से भविष्य में व्यापारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।