कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहन गुर्जर का स्वागत
जगाधरी, 23 अप्रैल (निस) पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर जयरामपुर को कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया गया है। मंगलवार को जगाधरी में पूर्व पार्षद एवं पार्टी नेता देवेंद्र सिंह, पूर्व हलका प्रधान राजकुमार कंबोज आदि...
जगाधरी की पुरानी लक्कड़ मंडी में मंगलवार को कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मोहन जयरामपुर का स्वागत करते पार्टी के नेता। -निस
Advertisement
जगाधरी, 23 अप्रैल (निस)
पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर जयरामपुर को कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया गया है। मंगलवार को जगाधरी में पूर्व पार्षद एवं पार्टी नेता देवेंद्र सिंह, पूर्व हलका प्रधान राजकुमार कंबोज आदि ने फूलमालाएं डालकर मोहन का स्वागत किया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह ने कहा कि मोहन ने हमेशा पार्टी की नीतियों का ईमानदारी से प्रचार-प्रसार किया है। उनका व्यापक सामाजिक दायरा है। उनकी नियुक्ति ने पार्टी संगठन और सशक्त होगा।
Advertisement
इस मौके पर कुलजीत सिंह चौहान, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, राजेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement