ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पैरालंपिक के मेडल विजेता योगेश का स्वागत

बहादुरगढं, 15 सितंबर (निस) पेरिस पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया का रविवार को अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार ने उनका स्वागत...
बहादुरगढ़ में रविवार को पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता योगेश कथुनिया का स्वागत करते नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार।
Advertisement

बहादुरगढं, 15 सितंबर (निस)

पेरिस पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया का रविवार को अपने गृह क्षेत्र में पहुंचने पर प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार ने उनका स्वागत किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आपने अपने झज्जर जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि योगेश ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में मेडल जीता है, जो गौरव की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए योगेश के पिता ज्ञान चंद, माता मीना देवी, भाई राजेंद्र चौहान, बहन पूजा रानी सहित समस्त परिवार के सदस्यों को बधाई दी। योगेश ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। मेडल जीतने के बाद बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य मेडल का रंग बदलना है।

Advertisement